रविवार को वार्ड 37 मे मेरे साथ कालीचरण पहलवान,रवि भाटी क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो, कैलाश यादव एवं संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों एवं क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर विवेकानंद चौक विक्रम एन्क्लेव साहिबाबाद से भारत चौक शालीमार गार्डन तक तिरंगा यात्रा निकाली गई ।रवि भाटी क्षेत्रीय सदस्य भाजयुमो ने बताया आज पूरा देश 75 आजादी के महोत्सव के लिए उत्साहित है। इस पर्व पर हम सभी प्रण लें कि राष्ट्र के उत्थान के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगे। एवं हर घर तिरंगा, हर गली तिरंगा अभियान के लिए क्षेत्र की जनता से अपील की 13,14,15 अगस्त को सभी लोग अपने घर पर तिरंगा अवश्य लगाए l
इस मोके पर मुकेश यादव,वीरपाल कटारिया,दीपक ठाकुर,सोनू चौधरी,श्रीवास्तव,राजेन्द्र चौधरी, सैलेन्द्र, टिन्नू, अशोक भाटी,सुमित,सोमनाथ चौहान, सुबोध शर्मा,अनुज पंडित,दीपक दिवाकर, मोनू,अरुण पाल,हरेंद्र,सचिन, कर्नल साहब,जतिन,हरेंद्र,कपिल चौधरी, रामपाल, समाचार,अनिल सक्सेना, माथुर जी,रघुवीर, सुधीर भाटी, ललित, आकाश, मुकेश,राहुल, करण आदि हज़ारो लोग तिरंगा यात्रा मे सम्मलित हुएl
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें