गाजियाबाद। आचार्य श्री 108 सौरभ सागर महाराज की पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से मुरादनगर गंगनहर के तट पर सौरभ सागर सेवा संस्थान द्वारा संचालित जीवन आशा हॉस्पिटल एवं पुनर्वास केंद्र में इंडियन बैंक के सुधांशु गौड़ महाप्रबंधक मेरठ क्षेत्र, प्राची अग्रवाल अंचल प्रबंधक नोएडा, एन मोहन, शाखा प्रबंधक के द्वारा हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया एवं वहां पर संचालित चिकित्सा संबंधी सुविधाओं एवं दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के बारे में जानकारी प्राप्त की।
सभी इंडियन बैंक कर्मी सदस्यों ने सौरभ सागर सेवा संस्थान के इस महान कार्य की प्रशंसा की एवं संस्थान को इंडियन बैंक केसी. इस आर फंड से रुपये तीन लाख का आर्थिक सहयोग भी किया।
इस अवसर पर जीवन आशा हॉस्पिटल द्वारा दिए गए नवीनतम तकनीक से निर्मित कृत्रिम अंग लगाकर दिव्यांग वैष्णवी द्वारा भावपूर्ण गुरु वंदना की गई तथा वैष्णवी की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर संस्थान के ट्रस्टी जम्बू प्रसाद जैन, अशोक जैन (सीए), वीके जैन, संजय जैन एवं हॉस्पिटल के स्टाफ से निधि शर्मा, डॉ. शैलेश सक्सेना, संदीप, मुदित, विकास आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें