शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

सेल्फी विद बिगेस्ट नेशनल फ्लैग नवीन हॉस्पिटल घर-घर तिरंगा लगाएं सेल्फी के लिए नवीन हॉस्पिटल आए

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद /वैशाली वैशाली स्थित नवीन  हॉस्पिटल के प्रबंधक ने आजादी के अमृत महोत्सव को भव्य तरीके से मनाने  का फैसला लिया है स्वतंत्रता दिवस की 75 वर्षगांठ के मौके पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हॉस्पिटल प्रबंधन ने आगे बढ़कर *सेल्फी विद बिगेस्ट नेशनल फ्लैग* की व्यवस्था की है ग्रुप के डायरेक्टर धनंजय तेवतिया ने कहा आमजन में हिलोरे मार रही राष्ट्रीयता एकता की भावना को सेलिब्रेट करने के लिए नवीन हॉस्पिटल की ओर से यह पहल की जा रही है 13 अगस्त की सुबह 65 फुट लंबे, 40 फुट चौड़े राष्ट्रीय ध्वज को जिलाधिकारी गाजियाबाद राजेश कुमार सिंह गणमान्यों की मौजूदगी में फहराएंगे आएंगे और खुद तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सेल्फी विद बिगेस्ट नेशनल फ्लैग कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे यह जानकारी हॉस्पिटल के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉ तोमर ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में दी उन्होंने बताया 13 ,14 ,15 का अगस्त को आमजन  कार्यक्रम का हिस्सा बन सकेंगे  उन्होंने कहा कि घर-घर तिरंगा फहराने के साथ ही नवीन हॉस्पिटल की इस छोटी सी पहल में भागीदारी कर स्वतंत्रता दिवस मनाएं और स्वस्थ रहने व अपने परिजनों के  स्वास्थ्य रखने का प्रण लें बुरी आदतों को तिलांजलि देकर भी हम इस मौके को यादगार बना सकते हैं और स्वस्थ भारत में निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं

 डॉ तोमर ने इस मौके पर कोविड प्रोटोकॉ


ल का पालन करने और सरकार की ओर से निशुल्क प्रदान कराई जा रही  है अभियान को सफल बनाया है उन्होंने कहा कि अस्पताल में 75 दिन का विशेष अभियान शुरू कर निशुल्क प्रिकॉशन डोज देने का अभियान शुरू किया हुआ है सरकार के इस फैसले का स्वागत हम हर लाभार्थी का टीकाकरण करा कर कर सकते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें