नोएडा।एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा संस्था के सैंकड़ों उद्यमी सदस्यों ने शुक्रवार को निकली राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झण्डा पद यात्रा पदयात्रा में उद्यमी तिरंगा लहराते हुए, देश भक्ति के गीत गाते,झूमते,नाचते हुए एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा के जिला कार्यालय D - 176, सेक्टर - 10 नोएडा से पैदल तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा औद्योगिक क्षेत्र की परिक्रमा करते हुए B - 44, सेक्टर 10,नोएडा अध्यक्ष शिव कुमार राणा सचिन भाई के संस्था के नोएडा कार्यालय होते हुए जिला कार्यालय पर पहुंची जहां पर हम घर घर तिरंगा फहराने का संकल्प के साथ यह संदेश भी दिया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने देश को नई दिशा देते हुए देश भक्ति का जज्बा पैदा करने की भरपूर कोशिश करने के लिए यह घर घर तिरंगा फहराने का अभियान चलाया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें