
महिलाओं ने ढोलक की धुन पर सामूहिक नृत्य किया। सा वन के गीतों पर जमकर थीर की सखियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें महारास 8 सखियों ने मिलकर किया राधा का रोल प्रीति गर्ग एवं कृष्ण का रोल राखी रस्तोगी ने किया तथा एकरिगं राखी सिंघल एवं संगीता गोयल ने किया।करीब डेढ़ सौ लोगों ने इस मौके पर हिस्सा लिया
रोटरी क्लब गाजियाबाद के प्रधान नवीन गर्ग ने बताया कि सामाजिक चेतना के रूप में तीज त्यौहार मनाया गया टीम ने प्लास्टिक के बजाय कपड़े के बैग का प्रयोग करने का संदेश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें