शनिवार, 23 जुलाई 2022

रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत द्वारा किया गया वृक्षारोपण

 


गाजियाबाद। रोटरी क्लब गाजियाबाद अनन्त द्वारा एक वृहद्ध 🌴 वृक्षारोपण कार्यक्रम अग्रवाल फार्म हापुड़ रोड के प्रांगण एवं सड़क के किनारे फलदार वृक्ष 🌳नीम पीपल वट वृक्ष आदि करीब 500 वृक्षों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। 

क्लब के अध्यक्ष रो0 सचिन कोहली एवं सचिव रो0 दीपक गुप्ता द्वारा 🌳 वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसकी महत्ता के बारे में बताया और कहां कि आज के इस वैश्विक महामारी के दौर में 🪴 वृक्षारोपण एक सही दिशा में उठाया गया कदम है। हमारा जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। 

क्लब के रो0 राजीव अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपने अग्रवाल फार्म के अंदर व बाहर वृक्षारोपण इसलिए किया कि इसकी समुचित देखभाल उनके द्वारा की जा सके। मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष रो0 सतीश चंद्र मित्तल द्वारा किया गया। क्लब के इस कार्यक्रम में अमित गुप्ता, दिनेश मित्तल, विनीत जैन, अभिषेक जिंदल,संदीप सिंघल, आशुतोष गुप्ता, अंशुल गर्ग, जगदीश मोदी, प्रवीण गर्ग,  सुरेश गुप्ता, अजय जैन, अंकुर अग्रवाल, विभु बंसल, सौरभ कंसल, संदीप गोयल, राकेश मोहन गुप्ता, अभिनव अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, प्रमोद सिंघल, राहुल गर्ग लोकेश गोयल, मनोज सिंघल, अनिरुद्ध अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल दीप्ति कोहली, पूनम मित्तल, रचना जैन, अदिति अग्रवाल ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें