गाजियाबाद । सिद्ध पीठ श्रीदुधेश्वरनाथ मन्दिर मे आज हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी ब्रम्हलीन श्रीमहंत गौरी गिरी जी महाराज एवम समस्त समाधि वाले सिद्ध गुरु मूर्तियों की पुण्य स्मृति में आयोजित संत सनातन कुंभ में आज प्रातः काल श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज श्री (दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अंतर्राष्ट्रीय मंत्री श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा, धर्मपाल पाल धर्मपत्नी गिन्नी गर्ग ने सिद्ध समाधी वाले गुरूमुर्तियो का पूजन व भगवान दूधेश्वर का अभिषेक कियाम।न्दिर मे स्थापित समस्त देवी देवताओं का पूजन कर गौ माता को.गुड रोटी खिलाई , विद्यापीठ के आचार्यों व विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रो से पूजन करवाया साथ ही महाराज श्री ने आचार्यो को तिलक कर के दक्षिण भेट किया।
उसके बाद श्रद्धांजलि सभा प्रारम्भ हुई जिसमे मुख्य अतिथि नरेंद्र कश्यप राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नवरत्न सोनी राजस्थान ने अपने मंच संचालन बखूबी निभाया।इस अवसर पर दुधेश्वर विकास समिति के उपाध्यक्ष , कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री अनुज धर्म गर्ग धर्मपत्नी प्ररेणा गर्ग, अनिल अग्रवाल राज्यसभा सांसद , जगतगुरु शंकराचार्य सुमेरू पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज ,जूना अखाड़ा के सभापति श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज, किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण गिरी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी विद्या गिरी जी महाराज, कंचन गिरि जी महाराज, नवल किशोर दास महाराज ,हरि ओम गिरी जी महाराज बालक गद्दी पीठाधीश्वर श्रीमहन्त पृथ्वी गिरी जी महाराज ।
ज्योतिर्मयी नंद गिरी जी महाराज, भवानी शंकर नंद गिरी महाराज, परमेश्वर दास महाराज महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंगानंद गिरि जी महाराज, महामंडलेश्वर श्री हरिराम दासमहाराज ,श्रीमहन्त विभा नंद गिरी महाराज, स्वामी अभयानंद गिरी महाराज श्रीमान विद्यानंद गिरी महाराज पंजाब महंत बजरंग गिरी महाराज टप्पल ,साध्वी कैलाश गिरी जी हिंडन महाराज, माता प्रेम गिरि जी महाराज गुड़गांव, धर्माचार्य महेश वशिष्ठ जी महाराज , श्याम गिरी जी महाराज श्रीमहन्त पशुपति गिरी महाराज, हरिद्वार थानापति मुन्ना गिरी महाराज हरिद्वार ,श्रीमहन्त धर्मेंद्र गिरी महाराज नोएडा दिल्ली, महंत विश्वेश आनंद गिरि जी महाराज थानापति कुश पुरी महाराज,
स्वामी बृजभूषण नंद सरस्वती,महंत गिरिशान्द गिरि जी महाराज दैवी मंदिर,विजय गिरी जी महाराज,राज कौशिक वरिष्ठ पत्रकार, गंगा सिंह राठौड़ अध्यक्ष दिल्ली प्रवासी महासंघ, खेतसिंह खीची राजस्थान, अचलसिंह भायल तेलवाडा सहित जूना अखाड़ा के संत महंत अपने मधुर प्रवचनों से उपस्थित हुए।
सभी भक्तगणो को धर्म व राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को जागृत करवाया। इस संत समागम का समापन कार्यकर्म के उपाध्यक्ष अनुज धर्म गर्ग ने सभी साधु संत महात्माओ का माला एवं मुमटो व दक्षिणा भेट सभी संतों से आशीर्वाद प्राप्त किय
एस आर सुथार मीडिया प्रभारी, विजय मित्तल अध्यक्ष श्रंगार सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम कि पुरी व्यवस्था कि गई पार्षद जाकिर सैफी ,विजय सिगल, पुनीत शर्मा, सत्यजीत,साहिब सिंह चौहान,सजय गौरव शर्मा आदि सैकड़ों साधु संत महात्माओ ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर सम्मान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें