गाजियाबाद । लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने वार्ड नं :- 5 न्यू विकास नगर कालोनी मे लगभग 56 लाख रूपये की लागत से गलियों का निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया ।इस अवसर पर कालोनीवासियों ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा का फूल-माला पहनाकर व ढोल बजाकर स्वागत किया ।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने नारियल फोड़कर विकास कार्यों का उद्घाटन किया तथा कालोनीवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि पिछले काफी समय से इन गलियों के निर्माण की मांग कालोनी के लोगों दूारा की जा रही थी जिसको लेकर आज इन गलियों का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है जल्द ही ये गलियों मे इंटरलाकिंग टाइल्स लगाकर व नाली बनाकर कार्य को कराया जायेगा जिससे कि कालोनीवासियों को सुविधा हो तथा गलियां सुन्दर बने ।
कालोनी कि महिलाओं ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष का गली बनवाने के लिये धन्यवाद दिया तथा पुन: आने वाले नगरपालिका चुनाव मे तन-मन-धन से रंजीता धामा को समर्थन देने की बात कही ।
इस अवसर पर जय भोले पंडित जी, अमिंत पंवार, अंकित ढाका, धीरेन्द्र बालियान,रामसहाय पडंतजी, ओमप्रकाश शर्मा, यशपाल शर्मा, हरबीर शर्मा, रमेश गुर्जर, उदयवीर, सुमन, मिथलेश, बबीता, मधु, स्वाति रितु समेत कालोनी की सैकड़ों महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें