शनिवार, 23 जुलाई 2022

डॉ अनिल अग्रवाल के प्रति निष्ठा व समर्पण समर्थकों ने दिखाई ताकत भारी हुजूम ने वर्षा की परवाह किए बगैर किया भव्य अभिनंदन।

                                


                                           गाजियाबाद।  राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल के उच्च सदन में विहप सचेतक बनाए जाने पर गाजियाबाद में प्रथम आगमन पर अग्रसेन वाटिका कवि नगर स्थित भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया डॉ अनिल अग्रवाल के प्रति अपनी निष्ठा व समर्पण भाव को समर्पित करते हुए महाराजा अग्रसेन वाटिका पर सैकड़ों समर्थक एकत्रित होकर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल की प्रतीक्षा करते रहे जैसे ही सांसद  कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान के नेतृत्व में आचार्य योगेश दत्त गौड़ एवं गुरुकुल छात्रों द्वारा वैदिक मंत्रोचार कर चुनरी भेंट कर अभिनंदन किया और समर्थकों द्वारा डॉ अनिल अग्रवाल जिंदाबाद जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा । 
क्षेत्र भारी वर्षा की भी परवाह न करते हुए समर्थक भीगते रहे और ढोल नगाड़ों पर अपने शरीर के द्वारा कंपन मुद्रा में वर्षा का आनंद लेते रहे कार्यक्रम का संचालन परमार्थ सेवा ट्रस्ट के संयोजक वीके अग्रवाल ने किया इस अवसर पर सैकड़ों सैकड़ों समाजसेवियों समाज सेविकाओं व्यापारियों अनेक धर्मों के प्रतिनिधियों जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्पगुच्छ फूल माला अंग वस्त्र शॉल पटका पगड़ी पहनाकर कर सम्मानित किया। 

वही गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल तथा सभी व्यापारियों की ओर से एवं उत्तर प्रदेश की सभी तकनीकी संस्थाओं की ओर से डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल एवं महासचिव टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ उत्तर प्रदेश ने उनका शॉल उढाकर और बुके भेंट करके स्वागत सम्मान किया और इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी ।

इसके अलावा भारतीय पार्टी गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा महानगर की समस्त टीम के साथ स्वागत व सम्मान किया।महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के साथ महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, महामंत्री गोपाल अग्रवाल, हरमीत बक्शी, श्याम शर्मा, पूजा शर्मा, सिद्धि प्रदान अग्रवाल, कादंबरी कौशिक, मीडिया प्रभारी जय कमल अग्रवाल सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे ।संजीव शर्मा द्वारा स्वागत सम्मान और इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल जिस तरह से समाजिक और आमजन के हित में कार्य कर रहे हैं आशा है देश की प्रगति में और विकास में उनका बहुमूल्य योगदान आने वाले समय में इस बढ़ी हुई जिम्मेदारी के साथ और अधिक उपयोगी साबित 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें