शनिवार, 30 जुलाई 2022

श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज किया वीर दुर्गादास की मूर्ति अनावरण समारोह पोस्टर का विमोचन*

 

 

गाजियाबाद के प्राचीन सिद्ध पीठ दूधेश्वर नाथ मंदिर में 13 अगस्त हिंदू गौरव मारवाड़ के महानायक राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ जी की 385 वी जयंती के अवसर पर मूर्ति अनावरण समारोह 13 अगस्त 2022 सालावा कला जोधपुर राजस्थान में मुख्य अतिथि पावन सानिध्य श्रीमहंत नारायण गिरी  महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा, परम पूज्य महामंडलेश्वर महेश्वरानंदगिरि  महाराज ओम आश्रम जाडन पाली ,पूज्य श्रीमहंत प्रताप पुरी जी महाराज तारातरा मठ बाड़मेर, की उपस्थिति रहेगी साथ में ही मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह  , अध्यक्षता आदरणीय हिज हाईनेस महाराजाधिराज गज सिंह  साहब पुर्व नरेश मारवाड़ जोधपुर,अति विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम , जोधपुर सांसद  केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पाली सांसद पी पी चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि पुखराज जी गर्ग विधायक भोपालगढ़ ,श्रीमती सुरता संगवा प्रधान मंडोर श्रीमती रामेश्वरी चौधरी सरपंच सालवा कला आदि उपस्थित रहेंगे । 

आयोजन के कर्ता-धर्ता  अध्यक्ष डॉ दिलीपकरण मुड़ी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठा विरेन्द्र करण कीटनोद, उपाध्यक्ष भंवरलाल सालवा, सचिव जुगत सिंह , करनोत आदि अनेक कार्यक्रम में रहेंगे।  इस अवसर पर  आज गाजियाबाद दूधेश्वर नाथ मंदिर में पहुंच कर वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती एवं मूर्ति अनावरण समिति सालवा कला जोधपुर राजस्थान के समस्त पदाधिकारियों ने दूधेश्वर नाथ मंदिर में आकर दूधेश्वर नाथ भगवान का पूजन किया रुद्राभिषेक किया साथ में ही दूधेश्वर विद्यापीठ का भ्रमण किया गौशाला का भ्रमण किया सिद्ध गुरु मूर्ति समाधि वालों को मत्था टेका महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज जी को वीर दुर्गादास समारोह जोधपुर में 13 अगस्त2022 को आने का निमंत्रण दिया साथ वीर दुर्गादास के पोस्टर का विमोचन किया इसके साथ में ही महाराज श्री ने उनको पटका उड़ा कर नवरत्न की माला बनाकर उनको दूधेश्वर भगवान की तरफ से महाराज श्री ने आशीर्वाद दिया। तथा कार्यक्रम में आने की अनुमति दी एवं कार्यक्रम की  सफलता के लिए भगवान दूधेश्वर से प्रार्थना की इस मौके पर जोधपुर से निमंत्रण देने आये त्रिभुवन सिंह भाटी ,नादान सिंह  राठौड़, अर्जुन सिंह  शेखावत, भीख सिंह  राठौड़, भोमसिंह राठौड़, महेंद्र सिंह राठौड़ आदि लोगों ने महाराज श्री को निमंत्रण दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें