गाजियाबाद। भारत विकास परिषद संवाद शाखा ग़ाज़ियाबाद का अधिष्ठापन समारोह शनिवार को आरंभ लायंस हॉस्पिटल के सभागार कवि नगर गाजियाबाद में संपन्न हुआ l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राजीव गोयल राष्ट्रीय समिति सदस्य गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का सानिध्य प्राप्त हुआ l पंकज सक्सेना प्रांतीय अध्यक्ष,नरेंद्र शर्मा* प्रांतीय महासचिव, विपिन अग्रवाल* प्रांतीय वित्त सचिव,श्रीमती मुक्ता अग्रवाल प्रांतीय महिला संयोजिका,वरदान अग्रवाल पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय मंत्री, श्रीमती इंदु वार्ष्णेय राष्ट्रीय समिति सदस्य ऑनलाइन भारत को जानो,प्रभाकर जे. पी. प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार प्रवेश चंद्र गुप्ता प्रांतीय सह सचिव एवं अतिरिक्त प्रभार प्रांतीय मीडिया प्रभारी अजय गुप्ता प्रांतीय सह सचिव,योगेश कंसल प्रांतीय चेयरमैन नेत्र चिकित्सा शिविर, की गरिमामय उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ l आदित्य गुप्ता प्रांतीय चेयरमैन स्थाई प्रकल्प एवं श्रीमती अरुणा सिंघल ने बहुत ही सफल मंच संचालन किया l कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन, वन्दे मातरम एवं अतिथि स्वागत के बाद एक बिटिया द्वारा बहुत ही सुंदर गणेश वंदना नृत्य के साथ हुआ l बहुत ही सुन्दर आतिथ्य करने वाली संवाद शाखा के दायित्व धारियों एवं सदस्यों से मिलकर मन गदगद हो गया |प्रांतीय महासचिव नरेंद्र शर्मा ने पिछले वर्ष इस वर्ष में बने नवीन सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई एवं नवीन कार्यकारिणी को भी दायित्व बोध कराया lआदित्य गुप्ता व शाखा अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने इसी कार्यक्रम में विकास मित्र बनने की घोषणा भी । इस अवसर पर नवनिर्वाचित टीम के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता , सचिव अजय कुमार बंसल , कोषाध्यक्ष डॉ अनुराग एवं महिला संयोजिका श्रीमती करुणा गुप्ता ने सभी अथितियों का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें