गाजियाबाद। लखनऊ मे 5 कालीदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि ने दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ महाराज से भेंट एवं मुलाकात दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पुरे करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं दूधेश्वर कोरिडोर बनाने एवं भगवान दूधेश्वर नाथ मन्दिर का सौंदर्यीकरण व श्रावण कांवड़ मेला 25/26/27 जुलाई को कांवड़ मेला है लाखों कांवडिये भक्त भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक करने आते हैं
कांवड़ मेला की व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री जी को महाराज श्री ने लेटर दिया ,साथ में कालका मन्दिर दिल्ली के महन्त सुरेन्द्र नाथ अवधूत , गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार राज कौशिक ,आशू बिंदल ,अनिल सांवरिया ने महाराज श्री के साथ जाकर मुख्यमंत्री जी से भेंट किया । विशेष रूप से महाराज श्री ने गाजियाबाद का नाम गजप्रस्थ करने का प्रस्ताव पास किया जाये क्योंकि गाजियाबाद के नागरिकों का इच्छा है और पूर्ण प्रयास है कि गाजियाबाद को परिवर्तित करके गजप्रस्थ कर दिया जाये।, गजप्रस्थ नाम बदलने के विषय में महाराज श्री ने मुख्यमंत्री जी को पत्र दिया एवं विशेष चर्चा कि महाराज श्री प्रातः काल 10 बजे से लेकर 1 बजे तक मुख्यमंत्री आवास में रहे मुख्यमंत्री जी से भेंट किया , मुख्यमंत्री जी के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण किया , मुख्यमंत्री जी तत्काल गाजियाबाद के जिलाधिकारी को आदेश दिया कि दूधेश्वर मठ का कार्य एवं कांवड़ मेला शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाया जाये इस अवसर साथ में राज कौशिक जी ने मोरारी बापू के ऊपर लिखी पुस्तक भेंट किया ,आशू बिंदल जी ने योगी जी को उनका छायाचित्र स्वयं से बना हुआ भेंट किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें