शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

रेलव पुलिस ने बत्तिस घंटे में ढूंढ डाले लूट के मोबाइल, दो बदमाश गिरफ्तार


गाजियाबाद: थाना रेलवे पुलिस को एक बार फिर मिली सफलता मिली इंस्पेक्टर अनुज मलिक के नेतृत्व में रेलों में लूट व झपटमारी करने वाले दो लोगों  को गिरफ्तार किया है

इस बारे में जानकारी देते हुए सीओ रेलवे आदेश गुप्ता ने बताया कि साहिबाबाद रेलवे दो युवकों चौकी क्षेत्र में बिजलीघर के पास लूट की ताक में लगे हुए थे जिन्हें रेलवे पुलिस ने शक के आधार पर धर दबोचा जिनकी निशान देही पर लगभग एक लाख रुपये की कीमत के छ: मोबाईल बरामद किए हैं जबकी लूट के दो मोबाइल (32)घंटों के अंदर ही बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों ने पुलिस को अपना नाम प्रेम पुत्र लापता प्रसाद निवासी कांसगंज तथा  समीप पुत्र सलीम निवासी कानपुर हाल साहिबाबाद है। 

सीओ श्री गुप्ता ने बताया कि  दोनों शातिर बदमाश है इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में  चौकी इंचार्ज रेलव साहिबाबाद राजेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर, बबलू सिंह, हैड, विजय कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक कुमार, सत्वीर सिंह, संद्वीप मलिक आदि शामिल रहे हैं 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें