सोमवार, 27 जून 2022

गाजियाबाद संवाद शाखा द्वारा स्थाई प्रकल्प "चल-चिकित्सालय* का हुआ शुभारम्भ


गाजियाबाद। डॉ सूरज प्रकाश जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर भारत विकास परिषद संवाद शाखा गाजियाबाद द्वारा एक चल चिकित्सालय के रूप में स्थायी प्रकल्प की स्थापना की गयी। नंदग्राम स्थित सेवा भारती विवेकानंद विधा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ । 

अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि समाज के असहाय वर्ग में पहुँच कर सेवा प्रदान करना डॉ सूरज प्रकाश जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि ईश्वर से कामना है समस्त *संवाद शाखा* जन जी-जान से इस प्रकल्प को प्रभावी बनाये रखे और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करते रहें। पूर्व प्रांतीय संरक्षक वरदान अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा, श्रीमती इन्दु वार्ष्णेय का सेवाभावी स्वभाव, कर्मठता और शाखा अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता एवं सचिव पुनीत गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ अनुराग गर्ग और महिला संयोजिका श्रीमती करुणा गुप्ता के कुशल नेतृत्व में इस चिकित्सालय में नये आयाम जुडेंगें। समस्त शाखा को कोटि-कोटि बधाई एवं शुभकामनायें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें