गाजियाबाद- नगर पालिका परिषद लोनी के अध्यक्ष रंजीता धामा ने जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान गाजियाबाद से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है ! ज्ञापन के जरिए उन्होंने बताते हुए कहा कि मेरे पति मनोज धामा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लोनी एक जन प्रिय नेता व कानून में आस्था रखने वाले व्यक्ति है। पिछले करीब पाँच वर्षों से हमारे विरुद्ध लोनी क्षेत्र में दो दर्जन से भी अधिक झूठे मुकदमे हमारे राजनैतिक विरोधियों द्वारा दर्ज करा दिए गए है जिसके चलते हमारी राजनैतिक प्रतिष्ठा तो धूमिल हुई ही हुई साथ ही मेरे पति मनोज धामा की भी लोकप्रियता को छिन्न भिन्न करने का भरसक प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में भी एक कथित किसान नेता की झूठी तहरीर पर मनोज धामा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
चैयरमेन रंजीत धामा ने अधिकारियों से मांग की है कि बिना जाँच के लगातार हमारे विरुद्ध जिस तरह से मुकदमे दर्ज किए जा रहे है। उससे जाहिर होता है कि लोनी क्षेत्र की पुलिस द्वारा किसी व्यक्ति विशेष के दबाव में आकर हमारा राजनैतिक व सामाजिक जीवन खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है ! यदि इसी तरह से एक जनप्रतिनिधी व उसके परिवार को प्रताडित किया जाएगा तो न्याय व कानून व्यवस्था से लोगो का विश्वास खत्म हो जाएगा।
रंजीता धामा ने कहा कि पुलिस की इस कार्य प्रणाली से मेरे समर्थकों व क्षेत्र की जनता में भारी रोष व्याप्त है ! जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से रंजीत धामा ने कहा कि हमारे खिलाफ जो भी झूठे मुकदमें दर्ज कराए गए है उनकी जाँच कम से कम क्षेत्राधिकारी या उनसे वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कराकर सप्ताह भर के भीतर निरस्त कराने का कष्ट करे अन्यथा मेरे और मेरे सर्मथकों के पास आपके या माननीय मुख्यमंत्री के कार्यालय के बाहर धरना देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। क्योकि जिस तरह से लगातार हमें और हमारी प्रतिष्ठा को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है उससे मैं और मेरा परिवार किसी भी राजनैतिक, सामाजिक या पालिका व उससे जुड़े कार्य हेतू घर से निकलने में भी असमर्थ है कि पता नही हमसे राजनैतिक द्वेष रखने वाला कोई भी व्यक्ति हमारे विरुद्ध झूठी शिकायत न कर दें और जिस पर दबाव में आकर पुलिस बिना जाँच के ही फर्जी मुकदमा दर्ज न करा दें। उन्होंने एस एस पी और डीएम से इस प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए न्याय करने का कार्य करने का अनुरोध किया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें