सोमवार, 20 जून 2022

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में भारत विकास परिषद द्वारा साप्ताहिक योग शिविर का आयोजन हुआ

 

गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में भारत विकास परिषद द्वारा साप्ताहिक योग शिविर का आयोजन 15 से 21 जून तक नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज सिहानी गांव गाजियाबाद में किया जा रहा है जिसमें आज मुख्य अतिथि अजय कुमार गोयल संयोजक वैश्य समाज सेवा समिति गाजियाबाद ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया। 


उन्होंने अपने संबोधन में कहा की प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया उसके पश्चात प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। 

इस बार 21 जून को आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा उन्होंने कहा कि योग भारत की लगभग 5000 वर्ष पुरानी परंपरा है योग  शरीर की इंद्रियों को नियंत्रित रखता है जिससे निरोग रहा जाता है योग भगाए रोग, योग दिवस 21 जून को इसलिए मनाया जाता है कि इस दिन सूर्य जल्दी उदय होता है तथा देर से अस्त होता है इसलिए योग  ही जीवन को दीर्घ जीवन प्रदान  करता है है। 

शिविर में बुलबुल भारती नेओम शांति का स्मरण करते हुए बच्चों को विभिन्न तरह के योग करवाएं शिविर में अजय कुमार गोयल कपिल गर्ग अध्यक्ष  वैश्य समाज सेवा समिति गाजियाबाद राजेश्वर दयाल जिंदल सुभाष गुप्ता अनुराग अग्रवाल दर्शन अग्रवाल पूजा गुलेरिया प्रमोद भारती आदि उपस्थित हुए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें