शुक्रवार, 17 जून 2022

वैश्य समाज सेवा समिति ने अभिषेक वयास का आईएएस बनने पर स्वागत किया

 

गाजियाबाद।वैश्य समाज सेवा समिति गाजियाबाद के पदाधिकारियों ने  बृहस्पतिवार को लेंडक्राफट सोसायटी में रहने वाले अभिषेक वयास का आईएएस बनने पर उनका स्वागत किया। अभिषेक ने सेल्फ स्टडी के दम यह सफलता तीसरे प्रयास में मिली है। 

अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय रेलवे सेवानिवृत्त पिता एस के वयास व माँ देवकी वयास और बहनों तथा अपने दोस्त हर्षित जिंदल आदि को दिया। 

उन्होंने बताया कि वह प्रताप विहार में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में दसवीं फिर दिल्ली के श्री राम कालेज अर्थशास्त्र आर्नस और लखनऊ से एमबीए करने के बाद साढ़े तीन साल नोकरी की इसके साथ साथ आईएएस की तैयारी करते रहे तब जाकर सफलता हासिल हुई। वयास ने अपने परिजनों और सभी लोगों का आभार प्रकट किया । 

इस मौके पर वैशय समाज सेवा समिति ने उनका प्रतीक चिह्न, फूलमाला एव मिठाई खिलाकर स्वागत किया स्वागत करने वालों में अजय कुमार गोयल संयोजक कपिल गर्ग अधयक्ष  राजेश्वर दयाल जिंदल महासचिव महेंद्र गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष  राधारमण अग्रवाल, राजेश मंगल,  मुकेश गुप्ता आर पी जैन, हर्षित गर्ग, हर्षित जिदंल, मदन सिंह आदि शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें