गाजियाबाद। श्री धार्मिक रामलीला समिति (पंजी०), कविनगर ग़ाज़ियाबाद की प्रबंध समिति के वर्ष 2022-25 हेतु चुनाव डिप्टी रजिस्ट्रार फ़र्म्स, सोसायटीज एवं चिट्स के दिशा निर्देशों में समिति कार्यालय पर रविवार 12 जून 2022 को शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। मतदान रविवार को प्रातः 9 बजे से अपराह्न 2 बजे समाप्त हुआ, जिसमें समिति के 121 आजीवन सदस्यों ने हिस्सा लिया। मतदान निर्वाचन / चुनाव अधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट ग़ाज़ियाबाद गम्भीर सिंह (पी०सी०एस०) की देखरेख में सम्पन्न हुआ। नामांकन प्रक्रिया गत रविवार 5 जून 2022 को सम्पन्न हुई थी।
मतदान के उपरान्त निर्वाचन अधिकारी द्वारा विजयी प्रत्याशियों की जारी सूची के अनुसार सभी पदो पर ललित जायसवाल (निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित) एवं भूपेन्द्र चोपड़ा (निर्विरोध महामंत्री निर्वाचित) पैनल के प्रत्याशियों की भारी जीत हुई। विरोधी पक्ष का एक भी प्रत्याशी सफल नहीं हो सका।पुनर्निर्वाचित अध्यक्ष एवं महामंत्री ने
सभी का शांति पूर्ण चुनाव प्रक्रिया में सहयोग हेतु धन्यवाद किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें