मंगलवार, 31 मई 2022

त्याग, प्रेम और समर्पण की प्रतिमूर्ति लोकमाता अहिल्याबाईहोल्कर की जंयती मनाई


 


गाजियाबाद।त्याग, प्रेम और समर्पण की प्रतिमूर्ति लोकमाता अहिल्याबाईहोल्कर की जयंती  आज ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर में मनाई गई ।

 जंयती हरिओम बैसला जी के नेतृत्व मैं मनाई गई ।इस अवसर पर उन्होंने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि   अहिल्याबाई होलकर, मराठा साम्राज्य की प्रसिद्ध महारानी तथा इतिहास-प्रसिद्ध सूबेदार मल्हारराव होलकर के पुत्र खण्डेराव की धर्मपत्नी थीं। उन्होने माहेश्वर को राजधानी बनाकर शासन किया। इस मौके पर

अजित सिंह एडवोकेट, अनिल बैसला बी, के प्रजापति, राजसिंह प्रजापति परवीन नागर आदित्य बंसल दिनेश प्रजापति  नाम विजेंद्र नागर,ओमकार नागर, सुसील चौहान रामकुमार प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें