नेपाल। नीतीश भारद्वाज (महाभारत सीरियल में भगवान कृष्ण) के कर कमलों से आपके बेटे ओजस ((13 वर्षीय)को सम्मान पत्र दिया गया।यह सम्मान का विषय नहीं है अपितु नई पीढ़ी के लिये प्रेरणा है कि अपने विद्यालय की सारी पढ़ाई करते हुये श्री मद्भागवत गीता को सम्पूर्ण याद किया जा सकता है।
ओजस के गुरु और दादा जी श्री महेश चंद जी ने पहले स्वयं गीता पढ़ना और उच्चारण इस आयु में सीखा और उसके बाद सिखाना शुरू किया।नीतीश भारद्धाज जी ने स्वयं ओजस को सम्मान प्रतीक देकर हर्ष व्यक्त किया कि भारतीय हिन्दू संस्कृति का आधार स्तंभ गीता को कंठस्थ कर अपनी संस्कृति को पुष्ट करने का काम किया है। इस अवसर परवेद प्रकाश और रेवती कुमार राजपूत का विशेष आशीर्वाद और सानिध्य से मिला।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें