लोनी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को पलीता लगा रहे लोनी के एचडीएफसी बैंक पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जड़ा ताला, एचडीएफसी बैंक द्वारा लाभार्थियों से 10 हजार लोन के बदले 2 हजार रिश्वत मांगने पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कार्यालय पर लाभर्थियों के हंगामे के बाद विधायक स्वंय पहुंचे एचडीएफसी बैंक, बैंक मैनेजर से पूछने पर पोर्टल पर पाए गए 191 फार्म में से सिर्फ 1 फार्म पर 2 हजार की रिश्वत लेकर किया गया लोन, मैनेजर द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बैंक पर ताला लगाते हुए कहा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी की जनकल्याणकारी योजना को पलीता लगाने वाले बैंक और अधिकारी बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि जनपद गाजियाबाद में ज्यादातर बैक लोगों का लोन नही कर रहे हैं आए दिन शिकायत आती जिलाधिकारी ने भी बैकों को सरकारी लोन समय पर करने के निर्देश दिए हुए हैं लेकिन बैंक कर्मचारी लोगों को परेशान कर रहे हैं और लोन नही कर रहे हैं इसी कारण एचडीएफसी बैंक पर ताला जड़ा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें