मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

रेलों में मोबाइल झपटमारी करने वाले दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

 


गाजियाबाद:रेलवे पुलिस को मिली बड़ी  सफलता अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्बारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान सीओ,सुदेश गुप्ता निर्देशन मैं इंस्पेक्टर सचिन मलिक एवं एस.आई,राजेन्द्र सिंह ने काफी समय से रेलों में हो रही मोबाइलों,बैगों की झपटमारी के चलते व यात्रियों की शिकायतों पर टीम गठित कर रेलवे स्टेशन से दो शातिर अपराधियों बड़कू व रोहित बिहार निवासियों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्राधिकारी सुदेश गुप्ता ने बताया कि अभियुक्तों के  पास से पुलिस ने लूट के  (36) मोबाइल बरामद किए पुलिस के अनुसार जिनकी कीमत लगभग 4 लाख के करीब आंकी जा रही है यह यह दोनों शातिर अलग अलग छेत्रों से चलती रेलों से मोबाइल व बैगों की झपटमारी कर बिहार ले जाकर बेच दिया करते थे। 

पुलिस के अनुसार इन दोनों अपराधियों के पकड़े जाने से दिल्ली एनसीआर में लूट झपटमारी में काफी कमी आयेगी इस पुलिस टीम में एस आई दिनेश सिंह, बबलू सिंह, एएसआई, अरविंद कुमार(RPF,DELHI) हैड,अशोक कुमार,सत्यवीर सिंह आदि का सहयोग रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें