रविवार, 17 अप्रैल 2022

श्री बालाजी मनोकामना धाम मंदिर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव*

 


गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम स्थित श्री बालाजी मनोकामना धाम मंदिर हर साल के भांति भगवान श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  अजीत पाल त्यागी विधायक मुरादनगर तथा मुरादनगर नगर पालिका  के चेयरमैन विकास तेवतिया जी बालाजी का आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया 
श्री बालाजी सेवा समिति सदरपुर रजि. वरिष्ठ पदाधिकारियों राजीव त्यागी 'राज', शैलेंद्र बाबा, सुभाष चंद, विजय कुमार ,पहलाद राणा, मनोज, बिट्टू रावत पदाधिकारियों ने श्री हनुमान जी का पटका व पगड़ी पहनाकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, अशोक भारतीय, प्रदीप चौधरी, कमल शर्मा, नया गाजियाबाद के अध्यक्ष हरिओम गुप्ता मीडिया प्रभारी, चिंटू भैया जी, आलोक त्यागी भैयाजी उपस्थिति रही । 
इस मौके पर शहर के गणमान्य में, मनजीत सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता ,मंगल सिंह सेवा सदन, एनडीआरएफ के पूर्व पीआरओ बसंत पावडे, भाजपा पार्षद अमित डबास, भाजपा पार्षद सोनवीर सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता बबलू  राघव, अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग  कॉलेज के प्रोफेसर निलेश गुप्ता, अकाउंट ऑफिसर विशाल गोयल, संयुक्त व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, विकास तेवतिया आदि की उपस्थिति रही इस अवसर पर करीब 2000 लोगों ने भंडारे में भोजन प्रसाद के रूप में ग्रहण किया, गरमा गरम कचौड़ी प्रसाद में आलू की स्वादिष्ट सब्जी कद्दू की स्वादिष्ट सब्जी, देसी घी से बना हलवा, स्वादिष्ट रायता तथा रूह अफजा मिला हुआ ठंडा जल लोगों ने बहुत ही चाव से प्रसाद ग्रहण किया श्री मनोकामना धाम मंदिर की विशेष विशेषता यह है यहां जो भी मनोकामना सच्चे मन से मांगी जाती हैं बालाजी जरूर पूरा करते हैं ऐसा यह विश्वास है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें