मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

हिन्दू नववर्ष पर सभी की मंगलकामना के लिए आनलाइन योग कक्षा में सुन्दर काण्ड का पाठ किया*

 



गाजियाबाद : "भारतीय नववर्ष, हमारा नववर्ष" हिंदू नववर्ष विक्रमी संवत् 2079 के प्रथम दिन  सभी की  मंगलकामना,  सुख-शांति और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की गई तथा हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। योग गुरु अर्चना शर्मा द्वारा नित्य प्रातः 5.15 से 6.15 तक  गूगल मीट पर संचालित अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान की  निःशुल्क आनलाइन योग कक्षा में शनिवार हिन्दू नववर्ष विक्रमी संवत 2079 व नवरात्रि के प्रथम दिवस पर सभी की सुख शांति के लिए संकटमोचक  श्री हनुमान के सम्मुख अपराह्न दो बजे से  चार बजे तक सुन्दर काण्ड  पाठ का आयोजन किया गया । जिसमें गाजियाबाद के अतिरिक्त अन्य शहरों से भी भागीदारी की गई। प्रारम्भ गणेश वंदना के बाद किष्किन्धाकाण्ड के दोहा नं.29 -'बलि बांधत प्रभु..' से किया गया । मंजू गोयल (मेरठ) ने दोहा 1 से 10, विनय गर्ग (गुरुग्राम) ने 11से 20, पूनम गर्ग ( गाजियाबाद) ने 21 से 30, सरिता वर्मा (गाजियाबाद) ने 31 से 40, अशोक मित्तल (गुरुग्राम) ने 41 से 50 व गीता मित्तल( गुरुग्राम) ने दोहा 51 से 60 का वाचन किया। भजनों का वाचन नीलम अग्रवाल (रामपुर) ,सरोज कुमारी (गाजियाबाद), विजेश गर्ग (गुरुग्राम) , नर्बदा गर्ग (गाजियाबाद)  व रेखा गर्ग (गाजियाबाद) ने किया। अर्चना शर्मा (गाजियाबाद) ने हनुमान चालीसा पढ़ी। रामायण जी की आरती तथा हनुमान जी की आरती के साथ समापन हुआ। विदित हो इस आनलाइन कक्षा में प्रति माह पूर्णमासी व अमावस्या पर हवन भी किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें