बुधवार, 13 अप्रैल 2022

कामदा एकादशी पर खाटू शयाम के भजनों पर झूमे श्रदालु

 


शाक्षी अरोड़ा
फरीदाबाद। खाटूश्यामजी मन्दिर सेक्टर 3 में कामदा एकाद्शी बड़ी धूमधाम से मनाई गई, इस अवसर पर बाबा खाटू शयाम का भव्य किर्तन का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालु बाबा भजनों पर जमकर झूमे। इस मौके पर कार्यकारी प्रधान बलबीर शर्मा व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रकला शर्मा ने बाबा श्याम की ज्योत प्रज्वलित क

ज्योत के बाद शानदार भजनों की रसगंगा बही ,जिसमें भजन कलाकार  बिमल सुरजगड़िया,ने भजनों की शुरुआत की,उसके बाद आमंत्रित कलाकार नितिन श्याम दीवाना व सत्य प्रकाश रिणवा जी ने शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर आये हुए भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया! मन्दिर में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली,भजनों के बाद आये हुए सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया इस शानदार कार्यक्रम में मन्दिर के कार्यकारी प्रधान बलबीर शर्मा   व श्यामसेवा परिवार के उप प्रधान  सी.पी. शर्मा व अन्य सदस्यगण  , कैलाश  शर्मा,श्रवण सिंह चौधरी,राजेश गुप्ता नरेंद्र गुप्ता का भी विशेष योगदान रहा!






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें