मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

महर्षि कश्यप एवं निषादराज जयंती की सभी देशवासियो को बधाई - नरेंद्र कश्यप

                            

भगवान महर्षि कश्यप सांस्कृतिक एकता के प्रतीक –गाजियाबाद।उत्तर प्रदेश सरकार मे (स्वत्रंत प्रभार) राज्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष  नरेंद्र कुमार कश्यप जो कि कश्यप निषाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है ने महर्षि कश्यप एवं निषादराज जयंती पर आज घंटाघर रामलीला मैदान स्थित जानकी भवन मे भगवान महर्षि कश्यप जी  की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजलित कर माल्यार्पण किया । राज्यमंत्री (स्वत्रंत प्रभार)  नरेंद्र कश्यप ने इस अवसर पर कश्यप समाज के हजारों लोगों को भगवान महर्षि कश्यप एवं महाराजा निषादराज जयंती के पावन अवसर पर  बधाई दी और उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया तथा कहा कि महर्षि कश्यप सृष्टि के रचनाकार थे जिन्होंने पूरे संसार की रचना की इसलिए महर्षि कश्यप को वेद, पुराण, उपनिषद इत्यादि धार्मिक ग्रंथों में सत ऋषि में श्रेष्ठ ऋषि के रूप में स्वीकार किया गया है जिनकी संतान के रूप में आज कश्यप समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है भारतीय संस्कृति सनातन धर्म की देन है और सनातन धर्म की स्थापना भी भगवान महर्षि कश्यप के कारण ही प्रबल हुई है जिस ऋषि के अनुयाई कश्यप समाज के रूप में पहचाने जाते हैं आज उन्हें महर्षि कश्यप जी के जीवन दर्शन से सीख लेकर सदमार्ग को चुनना चाहिए । 

उन्होने आगे कहा कि कश्यप समाज का  गौरवशाली इतिहास रहा है जिस समाज की उत्पत्ति महर्षि कश्यप के माध्यम से हुई थी और जिस समाज में महाराजा निषादराज, कालू बाबा, वीर एकलव्य जैसे धनुरधारी पैदा हुए । उन्होने आगे कहा कि महापुरषो के सम्मान को बढ़ाने के लिए अनेकों धर्मशालाओ, पार्को तथा स्कूल कालिजो का निर्माण कराकर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया । न्होंने आगे कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 100 दिन का रोड मैप बनाने की जो काम करने की जो बात कही गई है उस पर भी पूरी तरह अमल करेंगे। और बहुत जल्द रोड मैप बनाकर अपने काम को अंजाम देंगे ।नरेंद्र कश्यप ने कहा

कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार नीट, केंद्रीय विद्यालयों में पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षण लागू किया है। उनका प्रयास होगा कि एमबीबीएस,एमडी व केंद्रीय विद्यालयों मैं पिछले वर्ग के बच्चों को आरक्षण का शत प्रतिशत लाभ मिले क्योंकि शिक्षा से ही इस वर्ग का भला हो सकता है। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग को बेहतर शिक्षा,बेहतर चिकित्सा व्यवस्था और बेहतर खेल व्यवस्था मिले इसके लिए कार्य किया जाएगा । 

इस अवसर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा सौरभ जायसवाल ने आए हुए सभी कश्यप बंधुओ को महर्षि कश्यप एवं निशादराज जयंती के पावन अवसर पर सुभकामनाए दी  । और उन्होंने कहा कि भाजपा का सबका साथ सबका विकास लेकर चलना है तथा सबकी भलाई के लिए काम करेंगे ।
महर्षि कश्यप एवं निषादराज जयंती पर डॉ० सागर कश्यप, मनोज यादव महानगर अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, सौरव जैसवाल प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा ,   मनोज नागर राष्ट्रीय महासचिव भारतीय किसान यूनियन भानु ,नितिन त्यागी, एडवोकेट सिद्धाथ कश्यप, श्रीमति देवीन्द्री कश्यप, शोभा कश्यप ,  ओमप्रकाश कश्यप ,  विजयपाल कश्यप सचिन  कश्यप, , विशाल कश्यप, आशुतोष कश्यप, दीपक कश्यप  लोग मोजूद रहे एवं कश्यप निषाद संगठन के राष्ट्रीय महासचिव रामकुमार कश्यप, राजवीर कश्यप , जीतपाल कश्यप, मिन्टु कश्यप, थानसिंह कश्यप, राजकुमार कश्यप, विजयपाल कश्यप, सोनू कश्यप , आशुतोष कश्यप, वीरेंद्र कश्यप, अर्पण कश्यप, इंद्रपाल  कश्यप, कृष्ण पहलवान  आदि उपस्थित हुए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें