यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के नेताओं ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
उपमुख्यमंत्री ने कर्मचारी नेताओं के मांगपत्र को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर पूर्ण समाधान कराने का आश्वासन दिया।
लखनऊ। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार, क्षेत्रीय मंत्री सुभाष वर्मा एवं कर्मचारी नेता वसीम सिद्दिकी ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पक मांगपत्र सौंपकर परिवहन निगम को राजकीय रोडवेज घोषित करने, संविदा चालकों एवं कम्प्यूटर आपरेटर को नियमित करने एवं मृतक आश्रितों को नियुक्ति प्रदान करने की मांग उठाई। उपमुख्यमंत्री ने यूनियन की मांग पर विचार करते हुए मांगपत्र को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया। क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि आज परिवहन निगम की मांगों से सम्बंधित ज्ञापन आज उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को दिया गया है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने यूनियन की मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर कर्मचारियों की समस्याओं का पूर्ण समाधान कराने का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें