गाजियाबाद। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने रविवार को अपने आवास पर जनता दर्शन में दिव्यांग जनों की शिकायतें सुनी दिव्यांगजन समिति के बैनर तले मुरादाबाद आगरा बरेली मेरठ लखनऊ व कानपुर चले प्रदेश के सभी जिलों से दिव्यांगजन गाजियाबाद पहुंचे थे ।
अलग-अलग विभागों से जुड़ी अपनी शिकायतें दर्ज मंत्री को बताएं और ज्ञापन के माध्यम से अपना मांग पत्र भी सौंपा दिव्यांगों ने मुख्य रूप से अपनी पेंशन की राशि को बढ़ाने की मांग की।
सभी संस्थानों में दिव्यांगों के आने जाने के लिए रैंप बनवाने और दिव्यांग का प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सरल करने की मांग रखी राज्य मंत्री ने विभागों को बताया कि 100 दिन के रोड मैप में उन्होंने दिव्यांगों के लिए विशेष योजनाए बनाई जाएंगी। दिव्यांग जनों को हर हाल में मुख्यधारा से जोड़ेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें