गाजियाबाद। आवास एवं विकास परिषद की सिदार्थ विहार योजना के ब्रहमपुत्र एनकलेव में बनाएं गए दो हजार फलैटो का परिषद द्वारा आवंटियो को कब्जा दिए हुए अभी चार साल तो किसी को दो, तीन साल हुए नहीं की ब्रहमपुत्र एनकलेव सोसाइटी फलैटो का प्लास्टर झड़ने लगा है यही नहीं कहीं कहीं तो लेंटर तक गिर गया फिर भी आवास विकास के अधिकारी लीपापोती कर अमलीजामा पहना रहे है
खास बात यह है परिषद के अधिकारियों ने दीवारों पर दो बार पेंट करने का दावा किया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ और तो और दीवारों पर लीपापोती करने के लिए अपने चहते आदमी को ठेका दे दिया जो घटिया सामग्री लगा कर लीपापोती करने में लगा हुआ है
उसका निरिक्षण करने तक का समय नहीं है।
ब्रहमपुत्र अपार्टमेंट आर्नस एसोसिएशन सेकटर 10 के अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुर्जर व महासचिव संदीप राठी ने बताया कि इस गंभीर समस्या को मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, आवास विकास के आयुक्त,सयुंक्त आयुक्त, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी तथा परिषद के वसुंधरा कार्यलय के तमाम अधिकारियों से शिकायत की है अब देखना है कि अधिकारी कार्यवाही करते हैं यहाँ नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें