शाक्षी अरोड़ा फरीदाबाद। खाटूश्यामजी मन्दिर सेक्टर 3 फरीदाबाद में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया!बालाजी के जन्मोत्सव पर हनुमानजी का भव्य श्रृंगार व मन्दिर को गुब्बारों से सजाया गया,पंडित श्री अजय शात्रीजी ने पूजा अर्चना करवाकर हनुमानजी की ज्योत प्रज्वलित करवाई,मन्दिर के कार्यकारी प्रधान बलबीर शर्मा जी ने बताया शाम 6 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ उत्सव की शुरुआत हुई,उसके बाद शानदार भव्य भजनों की प्रस्तुति दी गई
जिस
में मित्र मंडल सेक्टर 3,मनीष श्याम दीवाना व नितिन श्याम दीवाना ने खूबसूरत भजनों की रसगंगा बहाकर आये हुए सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया,साथ ही भंडारे प्रसाद का भी आयोजन किया गया,काफ़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया,इस भव्य उत्सव कार्यक्रम में बलबीर शर्मा, सुनील अग्रवाल, राजेश गुप्ता, श्रवण सिंह चौधरी, बिमल शर्मा, सत्य प्रकाश रिणवा व समस्त भक्तगण मौज़ूद रहे!
में मित्र मंडल सेक्टर 3,मनीष श्याम दीवाना व नितिन श्याम दीवाना ने खूबसूरत भजनों की रसगंगा बहाकर आये हुए सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया,साथ ही भंडारे प्रसाद का भी आयोजन किया गया,काफ़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया,इस भव्य उत्सव कार्यक्रम में बलबीर शर्मा, सुनील अग्रवाल, राजेश गुप्ता, श्रवण सिंह चौधरी, बिमल शर्मा, सत्य प्रकाश रिणवा व समस्त भक्तगण मौज़ूद रहे!
मन्दिर मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश रिणवा ने भी बताया,आज का हनुमान जयंती कार्यक्रम बहुत शानदार ऐतिहासिक रहा,आज सुबह से ही मन्दिर में बड़ी संख्या में भक्तों का आना जाना लगा रहा,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें