अब नहीं होगा ज्यादा इंतजार, धोबीघाट पुल लगभग तैयार
- तीनों ब्लॉक पड़ने के साथ ही पुल की फिनिशिंग का काम शुरू
- 15 अगस्त को जनता को समर्पित कर देने पर विचार
विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। केन्द्रीय राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह का ड्रीम प्रोजेक्ट धोबीघाट पुल का निर्माण अंतिम दौर में है। इसे फाइनल टच देने का काम शुरू हो गया है। कल तीसरा ब्लॉक भी डाल दिये जाने के साथ ही इसके निर्माण को पूरा होने में अब समय नहीं लगेगा। उम्मीद की जानी चाहिए कि धोबीघाट पुल इस साल 15 अगस्त को जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इससे पहले निर्माण कंपनी बीएम कंस्ट्रक्शन यह पुल रेलवे को हैंडओवर कर देगी।गुरुवार को पहला ब्लॉ


गौरतलब है कि 76.5 मीटर लम्बा धनुषाकार आरओबी को एक साल पहले ही जनता को समर्पित होना था, लेकिन कोरोना महामारी निर्माण कार्य में बाधा बनकर आ गई। अब आरओबी के बाद दोनों तरह फ्लाईओवर बनने का काम होगा। इस पुल के संचालन के बाद गाजियाबाद शहर में विजयनगर को पुराने शहर से जोड़ना संभव होगा और विजयनगर क्षेत्र की तकरीबन 50 कॉलोनियों में रह रहे 10 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। गाजियाबाद से नोएडा के बीच आवागमन करते समय जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। एक अरसे से इस रेलवे पुल की जरूरत समझी जा रही थी। गाजियाबाद के विकास में यह पुल मील का पत्थर साबित होगा और विकास की बाट जोह रहे वियजनगर को बड़ी सौगात होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें