गाजियाबाद।पूर्व सांसद और वर्तमान में स्वतंत्र प्रभार मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बनने के उपलक्ष में नरेंद्र कश्यप जी के आवास पर आज जश्न मनाया गया और एक बार पुण:होली गुलाल से उनका स्वागत व योगी जी का आभार व्यक्त किया गया
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ ली है, योगी मंत्रिमंडल की टीम में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप को भी शामिल किया गया है।नरेंद्र कश्यप राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं।इसके अलावा नरेंद्र कश्यप ने जनहित कार्यों में कई बड़ी- बड़ी जिम्मेदारियां भी निभाई हैं और वह बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष है!जैसे ही नरेंद्र कश्यप ने शपथ ली। मंत्री बनने की खबर के बाद गाजियाबाद में उनके आवास पर कार्यकर्ताओं रिश्ततादारों और तामाम उनके जानेने वाले लोग का बधाई देने के लिए तांता लग गया। घर के बाहर ढोल नगाड़े बजने लगे हैं। मंत्री की खुशी में घर के बाहर लोग झूमे ।
डॉक्टर कश्यप ने कोठों की तरह अन्य समाज के लिए सभी प्रकार के महान कार्य किए। नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ सभी जन जनसमर्थन के पात्र हैं। सभी ने आपस में ढोल नगाड़ोकी ताल पर झूमे ।
इस अवसर परदेवेंद्ररी कश्यप डॉक्टर सागर कश्यप, सिद्धार्थ कश्यप एडवोकेट रोमा कश्यप ,नेहा कश्यप मौलिक ,राज कश्यप ,गौरव कश्यप ,गौरांग कश्यप राजीव कश्यप ,अनुरोध कश्यप, अर्पण कश्यप विशाल कश्यप ,ओमप्रकाश कश्यप ,वीके अग्रवाल ,बीके शर्मा हनुमान ,प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा सौरभ जायसवाल ,अनिल सिंह अनिल अरोड़ा एडवोकेट, सोमदत्त कौशिक, सचिन पंडित जी ,ऋतुराज मूवी मनोज नागर ,आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें