गाजियाबाद स्थित प्राचीन शिव पीठ श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में होली महोत्सव प्राचीन परंपरा के साथ आज दिनांक 17 मार्च रात्री 9:10 बजे शुभ मुहूर्त में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने वैदिक मंत्रों होलीका पूजन करके अग्नि सूक्त के होली का दहन (जलाया)किया ,इस अवसर सैकड़ों भक्तों एवं महन्त गिरिशा नन्द गिरि जी देवी मन्दिर दिल्ली गेट ,श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी , दूधेश्वर चौकी प्रभारी बाबु राम , दूधेश्वर वेद विद्यालय के प्राचार्य तोयराज जी , विकास जी ,
नि
त्यानंद जी ,मुकेश एवं दूधेश्वर वेद विद्यालय के छात्रों व श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति के समस्त सदस्य,सैकड़ों दूधेश्वर भक्तों की उपस्थिति होली का दहन किया गया विशेष रूप से महाराज श्री सभी देशवासियों को होलीका दहन की शुभकामनाएं दी मौके पर श्री धर्मपाल गर्ग मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष ने भी सभी के लिये कामना की जितने भी राग द्वेष सब को इस होलीका की अग्नि में जलाकर सभी शान्ति पूर्वक मित्रवत भाईचारे से रहे ,जीवन के सभी अन्धकार को इस अग्नि में जलाकर एक नई चेतन शक्ति के साथ अपने जीवन में प्रकाश आये एवं राष्ट्र हित में कार्य करें ,सभी देशवासियों को होली की अनन्त शुभकामनाएं।
मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि दूसरे दिन सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक विश्व शांति महायज्ञ किया गया जिसमें सभी भक्तों ने यज्ञ में आहुति देकर विश्व कल्याण की कामना की एवं 3:00 बजे से पंखा शोभायात्रा निकाली गई जोकि शहर के विभिन्न बाजार होकर निकाली गई जिसकी अध्यक्षता मंदिर के पीठाधीश्वर श्री महंत नारायणगिरी महाराज ने की जिसमें बाबा दूधेश्वर का भव्य सिंगार एवं नागा बाबा घोड़े पर सवार रंग बिरंगी झांकी शिव पार्वती एवं डीजे नाचते हुए बैंड बाजे ताशे रथ पर सवार होकर यात्रा निकाली गई जोकि मंदिर से होती हुई कैला भट्टा देवी मंदिर दिल्ली गेट डासना गेट रमते राम रोड घंटाघर जीटी रोड कीर्तन वाली गली बजरिया से वापस घंटाघर चोपला मंदिर नवयुग मार्केट हापुड़ मोड होती हुई
दू
धेश्वर नाथ मंदिर पहुंची जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया जगह जगह शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन उप जिला अधिकारी विपिन कुमार, एसपी सिटी निपुण अग्रवाल सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह सीओ प्रथम स्वतंत्र देव सिंह, कोतवाली प्रभारी अमित कुमार आदि पुलिस प्रशासन के निगरानी में शोभा यात्रा निकाली गई तत्पश्चात आरती की गई दिनांक 19को साधु-संतों हेतु विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी साधु संत महात्मा एवं श्रद्धालु भक्तजनों ने भोजन प्रसाद पाकर भंडारे का आनंद प्राप्त किया इसी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें महंत गिरिशा नन्द गिरि जी देवी मंदिर, महंत विजय गिरि, साध्वी कैलाश नन्द गिरि , पंडित महेशचंद्र वशिष्ठ,विजय मित्तल,पुनीत शर्मा ,गौरव शर्मा ,शंकर झा ,रमेश गिरि,रमेश मंगल आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें