मंगलवार, 1 मार्च 2022

पानी की लाईन फटने से सिदार्थ विहार के 4 हजार लोग तीन दिन से पानी को तरसे*



मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। आवास एवं विकास परिषद की सिदार्थ विहार योजना में पिछले तीन दिन पूर्व गंगा, यमुना, हिड्न विहार के पास पानी की लाईन फट गई लाईन परिषद के अधिकारियों द्वारा ठीक नहीं होने से 

लाइन पार क्षेत्र के सिदार्थ विहार की आवास विकास की कालोनी, कांशीराम ईडब्ल्यूएस योजना, गौकुलधाम प्रेमधाम के साथ साथ ब्रहमपुत्र एनकलेव सेकटर 7,10 के करीब 4 हजार लोग  पानी को तरस गए है 



इस गंभीर समस्या से  आवास विकास, के अधिकारियों को अवगत कराया अधिकारी पानी की लाईन को ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन आज तक ठीक नहीं हुई जिससे लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। लोगों ने जिलाधिकारी,आवास विकास परिषद के आवास आयुक्त  तथा वसुंधरा के अधिकारियों से जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें