रविवार, 6 फ़रवरी 2022

मतदाताओं के सिर चढ़कर बोलने लगा प्रेशर कुकर का जादू -रंजीता धामा

 


लोनी विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरी इकलौती महिला प्रत्याशी के प्रेशर कुकर का चुनाव चिन्ह का जादू मानो अब क्षेत्रवासियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। लगातार जोर पकड़ते जा रहे चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह उनके समर्थकों की संख्या बढती नजर आ रही है, लगता है अब वह भाजपा प्रत्याशी को पछाड़कर मुख्य मुकाबले में आन खड़ी हुई है। लोनी विधानसभा चुनाव को कुर्सी की न होकर अपने सम्मान की लड़ाई बताने वाली निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धमा और उनकी बेटियों ने जिस तरह चुनावी अलख जगाई है,


 प्रेशर कुकर का जादू मतदाताओं के सिर बढ़ चढ़कर बोलने लगा है। इस दौरान बात महिला मतदाताओं की करें तो असत्य पर सत्य की जीत साक्षात करने के लिए मानो इसबार पुरुष मतदाताओं की मदद से विपक्षियों को नारी शक्ति का एहसास कराना चाहती है। सभी प्रत्याशियों के बीच दम भरने वाली इकलौती महिला प्रत्याशी रंजीता धमा के चुनावी माहौल का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 




अब यहां का मुख्य मुकाबला गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया व निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा के बीच होने की यह चर्चा हर 10 कदम पर दबे कानो होती सुनी जा सकती है। यहां के चुनाव की अहम बात यह है कि लोनी विधानसभा-53 में महिला मतदाताओं की संख्या लगभग 2 लाख 27 हजार है, जो उन्हें खुलकर समर्थन देती नजर आ रही है। ऐसी स्थिति में यदि इनमें कुल मतदान की आधी वोट भी निर्दलीय प्रत्याशी के हक में चली गई तो यहां का निर्णय चौका देने वाला हो सकता है जिसका असल खुलासा 10 मार्च के दिन ही होगा।डॉ मिथिलेश,बिल्लू सभासद,बबलू खलीफा,राजन स्वामी ,राहुल स्वामी ,राधारमण झा, मनीष ठाकुर ,भगत वर्मा, शिवम, विनोद ,लकी, नितिन शर्मा, अमित तोमर ,संजू चौधरी ,कृष्ण मुरारी आदि समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें