गाजियाबाद। लाइनपार के अकबरपुर बहरामपुर पिंटू सिंह विधानसभा 56 से निर्दलीय विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं पिंटू सिंह ने अपने विधानसभा 56 में आज फिर 4 कार्यालय खोलें और सभी कार्यालय का रिबन काट के ओपन किया । इस मौके पर पिनटू सिंह ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में गंगा बहा दुगा
कार्यालय विजयनगर वागु सम्राट चौक बिहारीपुरा लाल क्वार्टर और माता कॉलोनी प्रताप विहार में ओपन किया है और 35 से 40 लोगों को लेकर रोड पर रोड शो किया जिसमें सभी लोगों को आश्वासन दिया कि मैं विधायक बनने के बाद आप सभी की जरूरत को पूरा करूंगा और गाजियाबाद 56 से विधायक का चुनाव जिताऊ और बैटरी टॉर्च पर बटन दबाकर हमें एक बार सेवा का मौका दो जो काम पिछले विधायकों ने नहीं किया वह काम मैं करके दिखाऊंगा
लोगों को बताना चाहते हैं की लाइनपार का जो एरिया है उस एरिया में काम कर आएंगे और जो भी कच्चे रास्ते हैं उन रास्तों में आरसीसी की सड़के बनाएंगे और और बताया कि 4 साल से जो विधायक थे उन विधायकों ने आज तक विधायकों ने किसी भी वार्ड में काम नहीं किया वह काम मैं करके दिखाऊंगा वार्ड पिंटू सिंह का कहना है हम जीत जाएंगे तो हम सभी रास्ते और नालिया जो बाकी कार्य बच्चा है उसे एक साल के अंदर सही करा देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें