सोमवार, 7 फ़रवरी 2022

नीरज सिंह ने अतुल गर्ग के लिए किया जनसंपर्क, भाजपा को जिताने का लोगों ने लिया सकलप

 


गाजियाबाद। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र एवं भाजपा के युवा नेता नीरज सिंह ने रविवार को शहर सीट से प्रत्याशी अतुल गर्ग के लिए विजयनगर क्षेत्र के सैन विहार, राहुल विहार व सेक्टर-11 प्रताप विहार में चुनाव प्रचार करते हुए नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। नीरज सिंह ने कहा कि जिस तरह से दोनों डोज लेकर कोरोना को भगाया है ठीक उसी तरह दस फरवरी को मतदान कर विपक्षी दलों को भी ठीक से चुनावी डोज दे दो। विपक्षी दल समाज के रोग हैं, इन्हें ठीक करने का काम आपको डाक्टर बनकर करना होगा। पिछली बार अतुल गर्ग 70 हजार वोटों से जीते तो राज्यमंत्री बने थे, इस बार उन्हें एक लाख वोटों से जिताकर भेजना होगा। उन्होंने कहा कि विकास दिखाई देता है। विजयनगर क्षेत्र में जब उन्होंने प्रवेश किया तो प्रधानमंत्री आवास दूर तक दिखाई दे रहे थे। उन्होंने जनता से सवाल किया कि यह जरूरी था या माफियाओं को संरक्षण देकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले सही थे, यह निर्णय आपको करना है।




 उन्होंने कहा कि जब-जब समाज में अन्याय बढ़ता है तो साधु पुरुष का रूप लेकर आपके बीच में आता है और ऐसे लोगों का विनाश करता है। तो ठोकना तो पड़ेगा ही। ये वो धरती है जिसने इस देश को संबसे ज्यादा प्रधानमंत्री दिए हैं। ये वो धरती है जो श्री कृष्ण और श्री राम के नाम से जानी जाती है।

  इस अवसर पर मानसिंह गोस्वामी, वेद प्रकाश खादीवाले, पृथ्वी सिंह, मीनल रानी, सुनील यादव, विनोद त्यागी, संजय कुशवाहा, रनिता सिंह, प्रीति चंद्रा, ललित कश्यप, धर्मेंद्र, देवी सिंह नागर,फतेह सिंह, गजेंद्र मलिक, प्रेम पाल ठाकुर, अनिल चौधरी, दौलत राम, संजीव चौहान, भूपेंद्र मलिक उर्फ पूसी, प्रदीप वर्मा, हरकेश, धर्मेंद्र कुमार, कुलदीप, अशोक, सचिन जोशी, मोहन रावत, उमेश चौहान, लेखराज माहौर, जोगिंदर जाटव, जितेंद्र यादव, पवन, राज पांडे, आशु गुर्जर, सुनील जाटव, दीपक कश्यप, पवन शर्मा, योगेश शर्मा, टेकचंद, सुरेंद्र राणा, रोहित शर्मा, रामपाल, देशराज, टेकचंद, मोंटू, नरेश पम्मी, बलराम झा, अरविंद, चंदा पंडवानी, रिचा भदोरिया, गरिमा सोनी, उषा राणा, तुषार, अनुराग, रमेश, यश, तनिष्क आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें