"
गाजियाबाद।सेवा भारती गाजियाबाद महानगर'' द्वारा रविवार को संत शिरोमणि रविदास जी "की जयंती का कार्यक्रम सेवा भारती विवेकानंद विद्या मंदिर नंद ग्राम गाजियाबाद में आयोजित किया गया l
सेवा भारती की मीडिया प्रभारी निधि विश्वकर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश चंद्र शर्मा (पूर्व महाप्रबंधक इंडियन बैंक) मुख्य वक्ता सत्येंद्र सिंह( बौधिक प्रमुख), कार्यक्रम अध्यक्ष के के शर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता) थे उक्त कार्यक्रम में 15 मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया , 5 बहनों को सिलाई मशीन भेंट की गई, 5 परिवारों को राशन कीट
भेंट की गई l मुख्य अतिथि प्रकाश चंद्र शर्मा ने शिरोमणि संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष के के शर्मा ने ने शिरोमणि संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समस्त समाज से सभी के साथ समानता का व्यवहार करने की अपील की l
मुख्य वक्ता सत्येंद्र सिंह ने शिरोमणि संत रविदास के जीवन मे घटे चमत्कारों पर प्रकाश डाला l
विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर समा बांध दिया। बाल कलाकारों ने मन चंगा तो कठौती में गंगा आदि शिक्षाप्रद नाटकों का मंचन करने के साथ साथ यह संदेश दिया कि कोई भी व्यक्ति अपनी जाति से नहीं कर्मों से बड़ा होता है । छात्रों ने संत रविदास की जीवनी पर नाटकों के साथ झांकियों की प्रस्तुति दी ।सेवा विभाग के उपाध्यक्ष सुनील गर्ग ने कोरोना काल मे अपने पिता को खो चुकी एक मेधावी बच्ची को 21000 रुपये की आर्थिक सहायता की l कार्यक्रम के अंत मे विभाग अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम में सेवा भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनिल कुमार , प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा, जय किशन, विभाग अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता, विभाग उपाध्याय सुनील गर्ग, विभाग सह मंत्री पवन शर्मा, प्रांत मात्र मंडल संयोजिका, महानगर सेवा प्रमुख डॉक्टर जितेन्द्र, पूर्व मंत्री सुभाष गुप्ता ,महानगर अध्य्क्ष दयानन्द शर्मा,महामंत्री राजेश गर्ग, महेंद्र खण्डेलवाल, आमोद कपूर, शशि नंदा, रतन प्रकाश , विष्णु शर्मा, प्रवीण शर्मा (सीनियर मैनेजर इंडियन बैंक), गुरदीप कोर, कवि वैभव शर्मा , राजू तोमर, विशाल, विनीत, गौरव शिव , विद्यालय समिति अध्य्क्ष अरविंद त्यागी,प्रबंधक राजीव गर्ग,कोषाध्यक्ष अरुण गुप्ता,अतुल आनंद, प्रधानाचार्य सीमा भसीन, राम अवतार त्यागी, मीडिया प्रभारी निधि विश्वकर्मा,सीमा गोयल,ज्योति आदि सहित समाज के सेंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें