बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

यति नरसिंहानंद के समर्थन में 12 फरवरी से गाजियाबाद से पदयात्रा निकाली जाएगी-- डा०उदिता

 









 गाजियाबाद। जो कि देहरादून में 20 फरवरी को जिलाधिकारी कार्यलय पर पहुचेगी। यह जाकारी डॉक्टर उदिता त्यागी महासचिव, यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी । उन्होंने बताया कि विदित है कि बढ़ता हुआ इस्लामिक जिहाद आने वाले कुछ ही सालों में भारतवर्ष में सनातन को लील जाएगा। यह विषय इतना गंभीर है कि लोग इस बात को लेकर अत्यंत चिंतित तो है परंतु हिंदुओं की कायरता और अकर्मण्यता की वजह से हिंदू इस बात की चर्चा तक करने से घबराते हैं। आत्मरक्षा एवं परिवार की रक्षा का अधिकार सभी को है। विगत मास में हरिद्वार स्थित वेद निकेतन में हुई धर्म संसद की आवाज पूरे देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी गूंजी तथा हिंदू समाज अपनी बहन बेटियों की रक्षा हेतु जागृत हुआ तथा हिंदुओं ने संकल्प लिया कि वह अपनी मां बहन बेटियों की रक्षा हेतु समय आने पर हथियार भी उठा लेंगे परंतु कट्टरपंथियों एवं वामपंथियों द्वारा इस बात को तोड़ मरोड़ कर मीडिया में दुष्प्रचारित करके हिंदुओं को प्रताड़ित किया गया तथा हिंदू धर्मगुरु महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद गिरी जी महाराज एवं जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को साजिश के तहत एवं जिहादियों को खुश करने के लिए मामूली धाराए लगाकर जेल में डाल दिया गया।जिहादियों की ताकत इतनी बढ़ चुकी है कि वो स्वामी जी और जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी जी की जमानत तक नहीं होने दे रहे हैं। जेल में स्वामी जी और त्यागी जी की सुरक्षा हमारी चिन्ता का विषय है क्योंकि जेल मे जिहादी और अपराधी गठजोड़ बहुत प्रभावी होता हैं। अगर जेल में स्वामी जी व त्यागी जी की हत्या हुई तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा। 

 उन्होंने बताया कि महाण्डलेष्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरि जी महाराज तो अभी जेल में बंद है परंतु आप इस लड़ाई को खत्म न होने दें। अगर यह लड़ाई कमजोर पड़ी तो इसके बाद हिंदुओं की आवाज इतनी कमजोर पड़ जाएगी कि देवाधिदेव भगवान महादेव शिव भी स्वयं अवतार लेकर हिंदुओं के अस्तित्व को बचा नहीं पाएंगे।इस्लामिक जिहाद के विरूद्ध इस युद्ध में समर्थन स्वरूप मैं डॉ0 उदिता त्यागी यह घोश्षणा करती हूॅ कि 12 फरवरी 2022 जिलाधिकारी कार्यालय गाजियाबाद से हिन्दू जागरण पदयात्रा शूरू करूंगी जो कि 20 फरवरी 2022 को मुख्यमंत्री कार्यालय देहरादून तक होगी। प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष  सुनील त्यागी, राष्ट्रीय सचिव  राजीव त्यागी और ट्रस्ट से सचिव सतेन्द्र   त्यागी,  मोहित बजरंगी एवं सीनियर एडवोकेड , लोकेश त्यागी,  अरुण त्यागी  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष,  अनुज ठाकुर प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी,  लक्की त्यागी,कपिल त्यागी, विवेक नागर आदि लोग उपस्थित रहें।


सादर।




डॉ उदिता त्यागी

महासचिव, 

यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन

महासचिव अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि महासंघ

मिसेज इण्डिया वर्ल्डवाइड 2011

9873929690

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें