मंगलवार, 10 नवंबर 2020

लोनी विधायक पुत्र हितेश गुर्जर ने कबड्डी प्रतियोगिता का किया उद्घटान, स्वस्थ्य दिमाग और शरीर के लिए खेल को बताया जरूरी

प्रतीक गुप्ता


 लोनी-बागपत की सीमा पर बसे गोठरा गांव में  आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का विधायक नंदकिशोर गुर्जर की अनुपस्थिति में विधायक पुत्र हितेश गुर्जर ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विधायक पुत्र हितेश गुर्जर ने कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के दौरान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए सभी खिलाड़ियों से भेंट करने के बाद कहा कि आज अधिक कार्यक्रम एवं महत्वपूर्ण बैठक में होने के कारण माननीय विधायक जी कार्यक्रम  में नहीं आ सकें।



उन्होंने अपनी शुभकामनाएं मेरे माध्यम से आप सभी के लिए प्रेषित की है। एक स्वस्थ दिमाग और शरीर के लिए हमारे जीवन में खेलों का शामिल होना आवश्यक है।  आज लोनी और आसपस के क्षत्रों में युवाओं ने खेल और प्रतियोगी परीक्षाओं में क्षेत्र का नाम रौशन किया है। कबड्डी, पर्वतारोहण, शूटिंग, कुश्ती, यूपीएससी, पीसीएस जैसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में हमारा क्षेत्र पिछले कुछ समय में आगे निकल कर आया है और  हमें इस स्प्रिट को बरकरार रखना है। मैं युवाओं को अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए मा. प्रधानमंत्री जी, यूपी के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी और माननीय लोनी विधायक जी का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने युवाओं को भी सरकार की पॉलिसी का हिस्सा बनाया और उन्हें अवसर प्रदान किये। साथ ही मैं युवाओं से आह्वान करता हूँ कि वो नशे आदि के स्थान पर स्वस्थ्य शरीर, खेल और साथ में पढ़ाई पर ध्यान दें क्योंकि स्वस्थ्य शरीर और मन ही एक सुंदर समाज की रचना करते है।
 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें