मंगलवार, 10 नवंबर 2020

लोनी मे भाजपा का दो द्विवसीय प्रशिक्षण शिविर समपन्न

प्रतीक गुप्ता


 लोनी। भारतीय जनता पार्टी के दूारा चंदन वाटिका मे परशुराम नगर मंडल मे आयोजित दो दिवसीय केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर पँहुचे पार्टी के वरिष्ठ नेता ओबीसी मोर्चे के प्रदेश मंत्री श्री योगेन्द्र मावी ,रामकुमार त्यागी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी, अनूप बैसला ,मनोज धामा, रंजीता धामा जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।  कार्यक्रम मे आये सभी मुख्य वक्ताओं का पटका पहनाकर स्वागत किया गया ।



 इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के दूारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं दीनदयाल उपाध्याय व भारत माता के चित्र के समक्ष ज्योति प्रज्जवलित कर किया गया ।



 इस अवसर पर प्रशिक्षण शिविर मे आये वक्ताओं के दूारा बेहद सौम्यता के साथ प्रत्येक कार्यकर्ता को पार्टी के दूारा मिले दिशा-निर्देश को पंहुचाया गया ।  भाजपा परिवार के सभी कार्यकर्ताओं को वक्ताओं के दूारा विभिन्न विषयों के बारे मे बताया गया कि किस प्रकार से संघर्ष भरे समय मे भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारियों के दूारा आपातकालीन काल से लेकर विभिन्न दौर की राजनितिक सफर तय करते हुये आज हम लोग केन्द्र मे पूर्ण बहुमत की सरकार के साथ बैठे हैं हम सभी कार्यकर्ताओं के लिये बेहद गर्व की बात है लेकिन हम सभी को अपने उन सभी पूर्व नेताओं व कार्यकर्ताओं के दूारा दिये गये बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए ।



विभिन्न विषय जिनमे, राजनीतिक सफर, कार सेवा, जनसंघ से लेकर वर्तमान राजनीतिक परिवेश के विषय मे बताया गया । सभी कार्यकर्ताओं ने बेहद ही गंभीरता के साथ सभी का उद्बोधन सुना तथा किस प्रकार से हमारे भाजपा परिवार ने जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक का सफर चुनौती पूर्ण ढंग से तय किया ये सब बेहद गर्व का विषय है हम सभी को गर्व है कि हम इतने बडे परिवार के सदस्य हैं । इस अवसर पर मंडल स्तर के सभी कार्यकर्ता सेक्टर प्रभारी सेक्टर संयोजक ,सभासदगण आदि उपस्थित रहे।
 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें