प्रतीक गुप्ता
विजयनगर। स्थानीय लीलावती पब्लिक स्कूल प्रताप विहार ग़ज़िआबाद मे रविवार को आयोजित हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश के राज कुमार चैंपियन बने तथा अलका दिल्ली सर्बश्रेष्ठा खिलाड़ी बानी प्रतियोगिता में प्रधुम्न ,राजकुमार चौहान, सृस्टि ,साहिब खान,मुस्ताक खान,देब कुमार,अतिशय कौशिक,विशाल सिंह ने स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया प्रतियोगिता का संचालन अनिल कौशिक ने किया तथा सोनू बग्गा ने सभी को बधाई दी इस अबसर पर राजीव मुंडेलवाल,रोहताश,हितेश पंडित ,नरेंद्र सिंह श्रीकांत शर्मा मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें