शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

ताइवान के हाथों, चीन की तबाही तय, ताइवान ने रूल बदला, डायरेक्ट हमला, अब एल ए सी मैं बदलेगी बोली, गोली के बदले गोली,-अजय गुप्ता

प्रतीक गुप्ता


हर तरह की बिलासता पूर्ण जिंदगी, जीने बाली अभिनेत्रियों की एनसीबी ने करी नींद खराब वायरस फैला देश से तेरे, हर देश बना वुहान, ये भी याद रखना चीन, तुझे देख रहा सारा जहान, सबकी नजरों में गड़ गए हो, छोड़ दो नादानी, कहीं ऐसा ना हो पड़ जाए, तुझको भारी कीमत चुकानी, मिली छूट भारत की सेना को, होगी तेरी बहुत बर्बादी, नहीं रहा वो दौर पुराना, अब नया जमाना आया है, वक्त अभी भी है संभल जाओ, वरना यूं पछताओगे, कोई ना देगा साथ तुम्हारा, विश्व में अलग पड़ जाओगे, यह 62 का दौर नहीं, अब नया जमाना है, अब चीन तुझे तेरी औकात, याद दिलाने का मौका आया है  आखिर ताइवान ने चीन के खिलाफ, हर प्रकार से मोर्चा खोल लिया है, ताइवान के हाथों चीन की तबाही तय है, चीन की हिटलर शाही देखकर, ताइवान ने भी अपना रुल बदल दिया है, और डायरेक्ट हमला करने का मन बना लिया है, एलएसी पर भारत ने भी अपनी बोली बदल दी है, गोली के बदले गोली का ही जवाब मिलेगा, चीन अपने ही बनाए हुए चक्रव्यूह में फंस गया है, बॉर्डर पर टैंक टॉप गोले है तैयार, और करेंगे चीन का बंटाधार, भारत का हर जवान मुस्तैद है, अपनी  राष्ट्रभक्ति दिखाने के लिए, एनसीबी ने बिलासाता पूर्ण जिंदगी, बिताने वाली अभिनेत्रियों की नींद खराब कर दी है, एनसीवी के हाथ से नहीं बच पाएगी कोई भी मछली, और जल्दी ही कोई मगरमच्छ भी लगेगा उसके हाथ, जो ड्रग्स गैंग का मुखिया होगा, अजय गुप्ता ने बताया पूरे विश्व में वायरस फैला कर, हर देश को बुहान बनाने वाला चीन,



हम सब देशों की नजरों में चुभने लगा है, अगर उसने अपनी नादानी नहीं छोड़ी, तो उसको उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, अगर भारत की सेना को जरा सी भी छूट मिलती है, तो चीन की बहुत बड़ी बर्बादी होगी, अब दौर नहीं है 62 का, अब नया जमाना आ गया है, और चीन तुझे तेरी औकात याद दिलाने का मौका आ गया है, देश के नागरिकों से अपील है, कोरोना वायरस की पकड़ नागरिकों में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, कृपया इस पर रोक लगाएं, माना कि यह बीमारी आम हो गई है, पर इसका इलाज भी हम लोगों के पास ही है, प्रशासन के साथ मिलकर हमें रोक लगानी है, जरा भी लक्षण होने पर फौरन टेस्टिंग कराइए, और अपने और अपने परिवार को कोरोना के चुंगल में आने से बचाएं, कोरोना से बचाव का सबसे बढ़िया उपाय है, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और आपस में दो गज का फासला, जिसका पालन करते हुए हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं, प्रशासन का साथ देते हुए, कृपया भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, और कोरोना वायरस के कीटाणु अपने घर पर लाने से बचें, दिन प्रतिदिन इसके मरीजों की संख्या बढ़ना, देश के लिए हानिकारक है, और हर परिवार के लिए, हमें इस पर ध्यान देना है, और इससे जंग लड़ते हुए विजय प्राप्त करनी है, सावधानी बरतिए, सुरक्षित रहिए, जय हिंद-- अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें