प्रतीक गुप्ता
कुदरत का कहर भी जरूरी था, साहब वरना हर कोई, खुद को खुदा समझ रहा था, जो कहते थे कि, मरने तक की फुर्सत नहीं है, वह आज मरने के डर से फुर्सत में बैठे हैं, माटी का संसार है, खेल सके, तो खेल, बाजी रब के हाथ है, पूरा विज्ञान फेल, मसरूफ थे सारे अपनी जिंदगी की उलझन में, जरा सी जमीन क्या खिसकी, सबको याद आ गए अपने भगवान, ऐसा भी आएगा वक्त, पता नहीं था इंसान डरेगा, इंसान से पता नहीं था--------🙏🏻🙏🏻।
आज देश जहां कोरोना वायरस और देश के दुश्मनों के साथ जंग लड़ रहा है, वही कुछ विपक्षी दल हाथरस में हुई बिटिया की निर्मम हत्या को लेकर अपनी राजनीति चमकाने से बाज नहीं आ रहे, जो देश के लिए वफादारी का सबूत नहीं है, योगी जी ने कहा है की बिटिया के साथ हुई दरिंदगी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,, जो भी दोषी होगा, उसको सख्त से सख्त सजा मिलेगी, और फांसी की सजा मिलेगी, पर कुछ राजनीतिक दल ऐसे समय में योगी सरकार को बदनाम करने की कोशिश लगातार कर रहे हैं, अजय गुप्ता ने बताया पहले हमें देश पर आई हुई कोरोना वायरस और चीन जैसी समस्या से निपटना है, और इसके लिए सबका साथ चाहिए, क्योंकि सभी इसी देश में रहने वाले नागरिक है, कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन नागरिकों की लापरवाही से उन पर हावी होता जा रहा है, और हमें इस पर लगाम लगाने की सबसे पहली जरूरत है, सरकार और प्रशासन के साथ चल कर हम लोग हिम्मत से काम ले, और उनके कहे अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और 2 गज का फैसला रखते हुए, हमें कोरोना पर विजय पानी है, अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए, प्रशासन के कहे अनुसार कुछ दिन और हमें अभी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिन गुजारने हैं, सावधानी रखिए, और अपने और अपने परिवार का बचाव करिए, जो देश हित के लिए बहुत जरूरी है, जय हिंद--- अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें