प्रतीक गुप्ता
गाजियाबाद।विजय नगर मंडल के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह एवं स्वच्छता अभियान के तहत सिंगल न्यूज़ प्रतिबंधित पॉलिथीन अभियान चलाया गया एवं कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर लेखराज माहौर ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर सेवा सप्ताह के रूप में कई प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. जिसमें आज सिंगल यूज़ प्रतिबंधित पॉलिथीन अभियान चलाया गया और विजय नगर मंडल के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलिथीन को एकत्रित किया गया है तथा शपथ ली गई है कि हम अपने कॉलोनी व शहर को स्वच्छ रखेंगे एवं प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व महामंत्री महानगर लेखराज माहौर, कार्यक्रम प्रभारी एवं किसान मोर्चा महामंत्री पंकज भारद्वाज जी, विजय नगर मंडल अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी, पार्षद बहन चंपा माहौर, कपिल गर्ग जी राहुल सिंह जी, प्रेम सिंह चौहान जी, गौरव गुप्ता रानी देव श्री जी, सलोचना त्यागी जी, आनंद शर्मा जी राजेश शर्मा जी आदि उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें