मंगलवार, 8 सितंबर 2020

पार्षद मनोज गोयल ने सेक्टर 2 वैशाली पुलिया का किया शुभारंभ

प्रतीक गुप्ता


गाजियाबाद।क्षेत्रीय पार्षद एवं सदस्य नगर निगम कार्यकारिणी मनोज गोयल के  प्रयासों द्वारा वार्ड 72  के वैशाली सेक्टर 2 की पुलिया से क्लाउड 9 तक की नाले की दीवार के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया यह नाले की दीवार लगभग 15 साल से टूटी पड़ी थी कई बार तो इसमें वाहन भी गिर चुके थे नाले की दीवार ना होने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती थी क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही इस मांग को चुनाव के समय पार्षद मनोज गोयल द्वारा वादा किया था की नाले की दीवार दोनों तरफ से बनवाई जाएगी इससे पहले  गुरुद्वारे से 1 की पुलिया तथा इलाहाबाद बैंक तक नाले की दीवार का काम पूर्ण हो चुका है ।



यह कार्य  अवस्थापना विधि से माननीय महापौर आशा शर्मा जी की अध्यक्षता में कराया जा रहा है इस कार्य की लागत  लगभग 5000000 रुपए हैं इस कार्य का शुभारंभ समाजसेवी  केएल शर्मा जी द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया इस खुशी में मिठाई भी बांटी गई सीनियर सिटीजन संस्था द्वारा  पार्षद मनोज गोयल का नोटों की माला द्वारा स्वागत किया गया पार्षद द्वारा बुजुर्ग जनों का माला पहनाकर उनका  सम्मान आशीर्वाद लिया गया।



इस अवसर पर भाजपा नेता अवधेश कटिहार समाजसेवी श्यामवीर भदोरिया मंडल मंत्री शुभम सिंह शिव शंकर उपाध्याय सुनील श्रॉफ नरेंद्र वर्मा एससी तिवारी अशोक वर्मा वीरेंद्र यादव सुनील वैद्य सरदार जसवीर सिंह प्रमोद सेंगर नारायण झा उमेश गोस्वामी मनमोहन अग्रवाल मंगल सिंह सजवान मेहरबान सिंह देव सिंह सजवान प्रवीण महेश्वरी राधे गोस्वामी अशोक बूटा दुष्यंत गौतम विमला चौधरी पवित्रा रानी दुबे विजेंद्र सिंह राणा डब्बल सिंह रावत पीसी पांडे एसपी सिंह केवल सिंह राणा पहलाद सिंह सुभाष राय पिंकी राजपूत सरदार बलदेव सिंह सरदार प्रताप सिंह सरदार गई जी मीरा सेंगर शकुंतला अरविंद कुमार प्रेमलता रामनिवास बर्मा बीना पूनम सीमा सहित अनेक क्षेत्रीय वासी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें