प्रतीक गुप्ता
कोरोना ने कर दिया, जीवन का दुश्वार, जिधर देखिए उधर है, मचा हाहाकार, मचा हाहाकार उदासी, चहुदिशी है पसरी, अस्पतालों के भीतर तो है, अफरा-- तफरी, शोकाकुल है आज, विश्व का कोना-- कोना, कब जाएगा, कब जाएगा, यह बता तू कोरोना, कोरोना ने दिया है, बहुत बड़ा संताप, सावधान हो जाइए, भीड़ से बचकर रहिए, और कभी भी उल्टी धारा में मत बहिए, अपने आसपास रखो खूब सफाई, कोरोना से बच कर रहना है मेरे भाई----🙏🏻
भारत के जांबाजो से चीन में खौफ, और दहशत का माहौल साफ दिखाई देने लगा है, क्योंकि उसके खून में गद्दारी भरी हुई है, इसलिए नेपाल से वह यारी करने की कोशिश कर रहा है, और उसको आर्थिक मदद दे कर उसकी जमीन को अपने काम में लेने की कोशिश कर रहा है, पर भारत के जवानों के हौसलों टिक नहीं पाएगा चीन, यह बात उसको अब समझ में आ रही है, अजय गुप्ता ने बताया चीन चाहे, पाकिस्तान से, चाहे नेपाल को, जितनी मर्जी मदद करके गद्दारी कर ले, पर वह हिंदुस्तान के आगे अब नतमस्तक हो चला है कोरोना वायरस का प्रकोप देश में, शहर में कम होता नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि यहां के नागरिक अब कोरोना को नजरअंदाज करने में लगे हुए हैं, जबकि हमे कॉविड-19 पर से अपनी निगाह नहीं हटानी है, और इसका हिम्मत से सामना करते हुए, इस पर विजय पानी हैं, सरकार अपना काम कर रही है, नागरिकों का फर्ज है, वह भी अपना काम बखूबी निभाए, और कोरोना पर विजय प्राप्त करके, अपने और अपने परिवार को खुशियों का तोहफा दे, क्योंकि अभी चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है, अस्पतालों के भीतर अफरा तफरी का माहौल है, हमें सावधानी बरतते हुए इस माहौल को खत्म करना है, और प्रशासन, डॉक्टर्स, नर्स और पुलिस के जवानों का साथ देते हुए, अपनी आत्मनिर्भरता का परिचय देना है, तभी हमारा देश कोरोना मुक्त होगा, बार-बार एक ही बात सबको कहनी है, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और दो गज की दूरी कुछ दिन और जिंदगी के लिए है बहुत जरूरी, सावधानी रखिए, जय हिंद--- अजय गुप्ता प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आईबीएफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें