प्रतीक गुप्ता
गाजियाबाद। डा. बीपी त्यागी ने राजनगर स्थित हर्ष पॉलीक्लिनिक के पास पार्क में पौधारोपण किया। इसदौरान उन्होंने कहा कि पेड़ हमारा जीवन है। इनके कारण ही वातावरण स्वच्छ होता है, इनसे ही हमें आॅक्सीजन मिलती है। ख़ासकर पीपल हमें २४ घंटे ऑक्सिजन देता है ।
उन्होंने कहा कि पौधा लगाने के बाद ही काम खत्म नहीं हो जाता, जैसे आप एक बच्चे का बडे होने तक ख्याल रखते है। ठीक उसी प्रकार आपको एक पौधे का भी जबतक ख्याल रखना है जबतक वह बड़ा नहीं हो जाता। डॉक्टर त्यागी ने बताया कि यहा पर लगभग 9 साल से वह अस्पताल चला रहे है।
इसदौरान वह हर साल इस एरिए में पौधे लगाते है। ग्रीन बैल्ट, पार्क आदि जगहों पर वह अबतक ढाई सौ पौधे लगा चुके है। जिनमें पीपल, पिलखन, बरगद जामुन, अशोक, कदम व नीम के पोधे शामिल है। उन्होंने कहा कि अपने द्वारा इन पौधों को आज इतने बड़े-बड़े पेडो के रूप में देखकर काफी संतुष्टी होती है। हम सभी को हर साल कुछ पौधे अवश्य लगाने चाहिए और उनका एक बच्चे के तहर से ही ख्याल रखना चाहिए। इस दौरान हर्ष त्यागी, सचिन त्यागी व अस्पताल का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें