प्रतीक गुप्ता
गाजियाबाद। सैंट जोजफ एकेडमी ,नन्द ग्राम में कोविड 19 एंटीजन टेस्ट का कैम्प आयोजित किया गया जिसमें 82 लोगों ने अपना टैस्ट कराया जिसमें से 07 लोग कोरो ना पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव आए लोगों को घर पर ही एकांत में रहने की सलाह दी गई।
साथ ही कोविड़ 19 के सभी नियमों का घर पर पालन करने को कहा। कैंप का आयोजन सहायक उपनियंत्रक दिनेश कुमार चीफ़ वार्डन ललित जयसवाल डिप्टी चीफ़ वार्डन श्र अनिल अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में किया गया । "दो गज की दूरी,मास्क है जरुरी" का पूर्ण पालन किया गया। जो लोग बिना मास्क के थे उन्हें सिविल डिफेंस की और से मास्क भी वितरित किए गए। इस अवसर पर डिवीजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा, डिप्टी पोस्ट वार्डन (आर) संजय बघेल, पोस्ट वार्डन हेमंत सिंह, सेक्टर वार्डन दीपक अग्रवाल, देवेंद्र, विनोद तोमर,अंकित त्यागी ,अनुज पाल ,रेखा शर्मा, कंचन , उत्कर्ष,रमेश चन्द और जिला चिकित्सालय के स्टाफ लैब टेक्नीशियन देवेन्द्र प्रताप सिंह,तिलक सिंह,नाजिम व पंकज सिंह का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें