गुरुवार, 6 अगस्त 2020

श्री राम के अयोध्या धाम के शिलान्यास के अवसर पर व्यापारी में खुशी की लहर

प्रतीक गुप्ता



गाजियाबा​द। श्री राम के अयोध्या धाम के शिलान्यास के अवसर पर आज महानगर उद्योग व्यापार मंडल एवं भोले की फौज 1008 द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भगवान राम के चित्र के सम्मुख दीपांजलि करते हुए गाजियाबाद के प्रमुख व्यापारी गण। सभी व्यापारी गण ने दीप प्रज्वलित कर एवं भगवान श्री राम के जयकारे लगाए हनुमान चालीसा का पाठ किया और सभी व्यापारियों में लड्डू के प्रसाद का वितरण किया गया  एवं घंटाघर स्थित भव्य आतिशबाजी की गई इस अवसर परभोले की फौज 1008 प्रधान संस्थापक सुभाष छाबड़ा जी  मुख्य संरक्षक राकेश बवेजा जी अध्यक्ष विजय कक्कड़ कोषाध्यक्ष नरेश खन्ना जी संरक्षक सुनील कक्कड़ राकेश रहेजा देवंदर महाजन राजू छाबड़ा उदय अरोरा हरि मेहता मामा जी ललित खन्ना अर्नव वशिष्ट  श्याम जी कमल कक्कड़ राहुल मुलायम मुकेश इन्दोरा राकेश तनेजा दिपक पाल निटा तनेजा अमोल वशिष्ठ यश कक्कड़ सुनील चाचा एवं भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा सौरभ जयसवाल कार्यक्रम में उपस्थित रहे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें